Hemant Soren Gift: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दो लाख तक का कृषि लोन माफ कर उन्हें बड़ी राहत दी है. रांची में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 400.66 करोड़ का कृषि लोन माफ कर डीबीटी के जरिए राशि हस्तांतरित कर दी.
लेखक: Guru Swarup Mishra | तारीख: 26 सितंबर 2024, 5:01 PM
कृषि ऋण माफी कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया 1.76 लाख किसानों को बड़ा तोहफा
रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पौने दो लाख से अधिक किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 400 करोड़ से अधिक का कृषि लोन माफ कर दिया. राजधानी रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने डीबीटी के जरिए राशि का हस्तांतरण किया.
किसानों को हेमंत सोरेन सरकार का बड़ा तोहफा
1 लाख 76 हजार 977 किसानों के 400 करोड़ 66 लाख रुपए की ऋण अदायगी राशि को डीबीटी के जरिए हस्तांतरित किया गया. दो लाख तक के कृषि लोन को माफ कर किसानों को बड़ी राहत दी गई है.
ऋण माफी किसानों के सम्मान का महाजुटान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह ऋण माफी किसानों के सम्मान का प्रतीक है, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
किसान आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों ने काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन करके केंद्र सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया था.